UP: ITI के इन छात्रों को मिलेगा लैपटॉप, संस्थानों से मांगी गई लिस्ट - Ccc online gyan

आप सभी का स्वागत है आप सभी आपने यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइक, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, ट्विटर फॉलोअर्स, यूट्यूब व्यूज और कई अन्य पैकेज या सेवाएं खरीद सकते हैं।

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 20 जून 2021

UP: ITI के इन छात्रों को मिलेगा लैपटॉप, संस्थानों से मांगी गई लिस्ट

 

UP: ITI के इन छात्रों को मिलेगा लैपटॉप, संस्थानों से मांगी गई लिस्ट

आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ समेत सूबे के सभी सरकारी ITI में 67 ट्रेडों में पढ़ाई होती है. सरकारी संस्थानों के इन ट्रेडो में छात्रों को 12वीं में प्राप्त मेरिट के आधार पर 1,20,575 सीटों पर प्रवेश दिया जाता है.


नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश के ITI संस्थानों में भी सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित की जा रही हैं. ऐसे में जिन मेधावी छात्रों के पास लैपटॉप नहीं है, उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसी को ध्यान में रखते  हुए उत्तर प्रदेश सरकार मेधावियों को लैपटॉप और टैबलेट देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा विभाग ने लखनऊ समेत प्रदेश के सभी 305 सरकारी आइटीआइ से मेधावियों की सूची मांगी है.

67 ट्रेडों में होती है पढ़ाई
आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ समेत सूबे के सभी सरकारी ITI में 67 ट्रेडों में पढ़ाई होती है. सरकारी संस्थानों के इन ट्रेडो में छात्रों को 12वीं में प्राप्त मेरिट के आधार पर 1,20,575 सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. वहीं, 2,939 निजी आइटीआइ में 3,71,732 छात्रों का प्रवेश हर साल होता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घोषणा के बाद प्रथम वर्ष के 1,20,575  छात्रों के साथ ही द्वितीय वर्ष के करीब दो लाख छात्रों में से मेधावियों का चयन किया जाएगा. अधिक जानकारी छात्र अपने संस्थान से प्राप्त कर सकेंगे. 

इस बारे में जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ओपी सिंह ने बताया कि 10 जून को अपर निदेशक ने आइटीआइ के विद्यार्थियों की सूची मांगी थी. जिसकी सूची भी लगभग तैयार कर ली गई है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages