How to Earn Money on Youtube | How to earn money on youtube how to get money online - Ccc online gyan

आप सभी का स्वागत है आप सभी आपने यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइक, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, ट्विटर फॉलोअर्स, यूट्यूब व्यूज और कई अन्य पैकेज या सेवाएं खरीद सकते हैं।

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 30 जून 2021

How to Earn Money on Youtube | How to earn money on youtube how to get money online

आपने सुना होगा या कई लोगों को जानते होंगे, जो यू-ट्यूब (YouTube) से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. यूट्यूब ऑनलाइन कमाई (Earn Money Online) का सबसे बेहतर जरिया ही नहीं है. बल्कि, लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म भी है. आप बेहतर वीडियोज तैयार कर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर बेहतर कमाई कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे आप पार्ट टाइम ही नहीं, फुल टाइम के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं.

How to Earn Money on Youtube | How to earn money on youtube how to get money online

1/13

अगर आप भी यू-ट्यूबर बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो अपना यू-ट्यूब चैनल खोलकर यह सपना पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर ये सपना कैसे पूरा हो सकता है और यू-ट्यूब से कमाई करने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा...

How to make extra money from home

2/13

सबसे पहले यू-ट्यूब पर चैनल शुरू करें


यूट्यूब से कमाई करने का सबसे पहला स्टेप है, यूट्यूब चैनल शुरू करना. अपनी Gmail आईडी से यूट्यूब पर लॉग इन करना होगा. सर्च बार की दांई तरफ आपका अकाउंट होता है. वहां पर 'माय चैनल' ऑप्शन पर क्लिक करके उसे नाम भी दे सकते हैं. नाम देते वक्त ध्यान रखें कि नाम थोड़ा यूनिक हो और पहले से उस नाम का कोई और चैनल ना हो.

How to make extra money online

3/13

अपने टैलेंट को पहचानें


यूट्यूब पर अपना चैनल बेहतर तरीके से चला रहे एक कंटेट क्रिएटर के मुताबिक इंटरनेट, कैमकॉर्डर के अलावा एडिटिंग की बेसिक जानकारी के अलावा सबसे जरूरी यह है कि आप अपने टैलेंट को पहचानें. तय करें कि आप किस तरह के वीडियो ऑनलाइन डालना चाहते हैं. तय होने के बाद यू-ट्यूब पर अपना चैनल बनाएं. यह चैनल मेल आईडी के जरिए तैयार होता है.

How to make quick money online

4/13

यूनिक आइडिया पर करें काम


यू-ट्यूब पर हर रोज लाखों वीडियो अपलोड हो रहे हैं. इसलिए आपको अपने वीडियो के व्यूज बढ़ाने के लिए उसको यूनिक होना जरूरी है. आप अपने यूनिक आइडिया और यूजर फ्रेंडली कंटेंट से अपने वीडियो के व्यूज बढ़ा सकते हैं. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वीडियो की क्वॉलिटी भी अच्छी होनी आवश्यक है. खराब वीडियो को लोग कम देखना पंसद करते हैं.

How to earn in youtube

5/13

ज्यादा से ज्यादा वीडियो करें शेयर


चैनल शुरू करने के बाद वीडियो अपलोड करना शुरू करें. अगर आप यूट्यूब चैनल से कमाई करने की मंशा रखते हैं, तो हफ्ते में एक या दो वीडियोज अपलोड करते रहें. ज्यादा वीडियो डालने से आपके चैनल के टोटल व्यूज लगातार बढ़ते रहेंगे. वीडियो अपलोड करते वक्त कॉपी राइट, मीडिया लॉ का भी ध्यान रखरना जरूरी है.

How to make real money online

6/13

कैसे मिलेंगे व्यूज?


चैनल पर वीडियो अपलोड करते वक्त वीडियो डिस्क्रिप्शन जरूर लिखें. टैगिंग जरूर करें. टैगिंग सेक्शन में ऐसे कीवर्ड डालिए, जिनसे आपका वीडियो सर्च में आए. व्यूज बढ़ाने का यह एक अहम जरिया है. अपलोड के वक्त ज्यादा से ज्यादा टैग डालें और उस टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड का इस्तेमाल करें.

How to earn money online

कैसे शुरू होगी आपकी कमाई? कमाई के लिए सिर्फ इतना जरूरी नहीं कि Youtube पर वीडियो अपलोड कर दें. कमाई तब शुरू होगी, जब आप यूट्यूब के 'मॉनेटाइजेशन' प्रोग्राम के लिए अप्लाई करेंगे. अप्लाई करने के लिए आप बांईं ओर दिए गए 'चैनल' सेक्शन में जाएं. वहां आपको यह ऑप्शन दिखेगा. मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के यूट्यूब ने नियम बदल दिए हैं. क्ल‍िक करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी. इसके बाद करीब दो दिन के भीतर आपको अप्रूवल मिल जाएगा अप्रूवल मिलने के बाद गूगल एडसेंस की वेबसाइट पर जाएं. यहां अपनी ईमेल आईडी से लॉग इन करें और अपनी बैंक डिटेल, एड्रेस या दूसरी जानकारी अपडेट करें. यूट्यूब आपको पहली पेमेंट तब ही भेजेगा, जब आप अपने वीडियोज के जरिए कम से कम 100 डॉलर कमा लेंगे. जैसे ही आपके अकाउंट में 100 डॉलर हो जाएंगे, गूगल आपको भारतीय मुद्रा में 100 डॉलर भेजेगा, जो करीब 7500 रुपए होगा. हालांकि, इससे पहले गूगल एक पिन आपके एड्रेस पर भेजता है. इसे वेरीफाई करने के बाद ही गूगल पेमेंट जारी करता है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages