Ccc online Test full details Ccc - Ccc online gyan

आप सभी का स्वागत है आप सभी आपने यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइक, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, ट्विटर फॉलोअर्स, यूट्यूब व्यूज और कई अन्य पैकेज या सेवाएं खरीद सकते हैं।

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

Ccc online Test full details Ccc

Course on Computer Concepts(ccc) कोर्स बेहद ही जरुरी और महत्वपूर्ण कोर्स हो चूका है आज के दिन में क्युकी सभी संस्था में कंप्यूटर द्वारा कार्य हो रहा है  जिसके फलस्वरूप सभी ऑफिस संबंधित जॉब में इसकी माग बढ़ गयी है
इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से हमारी टीम आप सभी के साथ CCC Study Material शेयर कर रही है | क्युकी हमारे कई छात्र को कंप्यूटर संबंधित जानकारी हिंदी में प्राप्त नही हो पाती इसलिए ?
https://ccconlinetest.com इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी टीम आप सभी तक यह हेल्पफुल CCC Study Material पहुचा रहे है | हमें उम्मीद है आपको यह पसंद आयेगा |
 
NIELIT ने सीसीसी कोर्स में पास होने के लिए कुछ ग्रेड सिस्टम बनया है | यदि आप इतने से इतने नंबर के मध्य तक लाते है | तो उसी अनुसार आपको ग्रेड मार्क मिलेगा |
पास होने के लिए आपका D Grade होना अनिवार्य है |
Ccc online Test Full Details Ccc Bobby goud
  1. Introduction to the computer(कंप्यूटर जानकारी )
  2. Introduction to GUI Based Operating System(कैसे बना|| क्या क्या होता है )
  3. Elements of Word Processing(टाइपिंग से सम्ब्धित जानकारी 
  4. Spreadsheets(एक्सेल से संबद में )
  5. Computer communication and Internet (इंटरनेट और चैटिंग )
  6. WWW and web browsers (जिसमे इंटरनेट चलाते है )
  7. Communication and Collaboration(कंप्यूटर का दुनिया से सम्बन्ध )
  8. Making small presentations(लोगो को अपना प्रोजेट दिखाना 
  • 1.Introduction to the computer  (कंप्यूटर जानकारी हिंदी में )

  1. आइये जानते है | 
    कंप्यूटर को अगर सरल भाषा में कहा जाये तो यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेर का संगम है | यह दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण है कंप्यूटर के लिए |
    Computer Full Form (कंप्यूटर का पूरा नाम) 
    “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research”
    • C – Commonly
    • O – Operated
    • M – Machine
    • P– Particularly
    • U– Used
    • T – Technical
    • E – Educational
    • R – Research
    Characteristics (विशेषताओं)
    • स्पीड (speed )
    • एक्यूरेसी (accuracy )
    • ऑटोमेशन (automation )
    • largest स्टोरेज capacity
    • विवधता (versatility)
    Computer Of Type (कंप्यूटर आफ टाइप्स)

    • Analog Computer
    • Work Station
    • Mini Computer
    • MainFrame Computer
    • Super Computer
    • Micro Computer

    • 2.Introduction to GUI Based Operating System( कैसे चलता है कंप्यूटर )

      GUI What?
      GUI ही होता है जो कंप्यूटर को इतना आसान बना दिया है | वरना कंप्यूटर किसी आम व्यक्ति के लिए चलाना आसान नहीं था | तो हमें GUI  को ध्यानवाद बोलना चाहिए |
      GUI  का पूरा नाम क्या है ?
      इसका पूरा नाम Graphical User Interface(GUI ) होता है | *
      इसका एक दोस्त भी है जिसका नाम Command Line Interface (CLI) है | जो लिनक्स में उसे होता है |
    • GUI के कुछ महत्व्पूर्ण विशेषता है | 
      • User Interface
      • Task Bar
      • Icons
      • Menu
      • Running an Application
      • Date and Time
      • Display Properties
      • File and Directory Management
अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Whatsapp group ko join kar saktey hi 
Hello friends please Subscriber to our Channel Bobby goud A to Z
And fellow my facebook page and fellow my Instagram 

कंप्यूटर की विशेषता - Features of Computers in Hindi

कंप्यूटर की पहली विशेषता गति (Speed) - 

जहां एक आपको एक छोटी सी Calculation करने में समय लगता है वहीं Computer बडी से बडी Calculation सेेकेण्‍ड से भी कम समय में कर लेता है, यह गति उसे प्रोससर से प्रदान होती है कंप्‍यूटर की गति को हर्ट्ज में मापा जाता है, कंप्यूटर के कार्य करने की तीव्रता प्रति सेकंड्स, प्रति मिलिसेकंड्स, प्रतिमाइक्रो सेकंड्स, प्रति नेनोसेकंड्स ईत्यादी में आंकी जाती है

कंप्यूटर की दूसरी विशेषता सटीकता (Accuracy) -

त्रुटि रहित कार्य करना यानि पूरी सटीकता (Accuracy) के साथ किसी भ्‍ाी काम का पूरा करना कंप्यूटर की दूसरी विशेषता है, कंप्‍यूटर द्वारा कभी कोई गलती नहीं की जाती है, कंप्‍यूटर हमेशा सही परिणाम देता है, क्योंकि कंप्यूटर तो हमारे द्वारा बनाये गए प्रोग्राम द्वारा निर्दिष्ट निर्देश का पालन करके ही किसी कार्य को अंजाम देता है, कंप्यूटर द्वारा दिया गया परिणाम गलत दिया जा रहा है तो उसके प्रोग्राम में कोई गलती हो सकती है जो मानव द्वारा तैयार किये जाते हैं

कंप्यूटर की तीसरी विशेषता स्वचलित (Automation) - 

कंप्‍यूटर को एक बाद निर्देश देने पर जब तक कि कार्य पूरा नहीं हो जाता है वह स्वचलित (Automation) रूप से बिना रूके कार्य करता रहता है उदाहरण के लिये जब Computer से Printer को 100 पेज प्रिंट करने की कंमाड दें तो पूरे 100 पेज प्रिंट करने बाद ही रूकेगा, इन सभ्‍ाी कार्यो को करने के लिये कंप्‍यूटर को निर्देश मिलते हैं वह उन्‍हीं के आधार पर उनको पूरा करता है यह निर्देश कंप्‍यूटर को प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर के द्वारा मिलते हैं हर काम काे करने के लिये अगल प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर होता है

कंप्यूटर की चौथी विशेषता स्थायी भंडारण क्षमता (permanent Storage) :

कम्प्यूटर में प्रयुक्त मेमोरी को डाटा, सूचना और निर्देशों के स्थायी भंडारण के लिए प्रयोग किया जाता है। चूंकि कम्प्यूटर में सूचनाएं इलेक्ट्राॅनिक तरीके से संग्रहित की जाती है, अतः सूचना के समाप्त होने की संभावना कम रहती है।

कंप्यूटर की पांंचवीं विशेषता विशाल भंडारण क्षमता (Large Storage Capacity) : 

कम्प्यूटर के बाह्य (external) तथा आंतरिक (internal) संग्रहण माध्यमों (हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, मैग्नेटिक टेप,सीडी राॅम) में असीमित डाटा और सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है । कम्प्यूटर में कम स्थान घेरती सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है। अतः इसकी भंडारण क्षमता विशाल और असीमित है।

कंप्यूटर की छटवीं  विशेषता भंडारित सूचना को तीव्रगति से प्राप्त करना (Fast Retrieval):

 कम्प्यूटर प्रयोग द्वारा कुछ ही सेकेण्ड में भंडारित सूचना में से आवश्यक सूचना को प्राप्त किया जा सकता है। रेम (RAM- Random Access Memory) के प्रयोग से वह काम और भी सरल हो गया है।

कंप्यूटर की सातवीं  विशेषता जल्द निर्णय लेने की क्षमता (Quick Decision) : 

कम्प्यूटर परिस्थितियों का विश्लेषण पूर्व में दिए गए निर्देशों के आधार पर तीव्र निर्णय की क्षमता से करता है।

कंप्यूटर की आठंवी विशेषता विविधता (Versatility) : 

कम्प्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के कार्य संपन्न किये जा सकते हैं। आधुनिक कम्प्यूटरों में अलग-अलग तरह के कार्य एक साथ करने की क्षमता है।


3 टिप्‍पणियां:

Post Bottom Ad

Pages