ccc computer course in hindi Bobby Goud - Ccc online gyan

आप सभी का स्वागत है आप सभी आपने यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइक, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, ट्विटर फॉलोअर्स, यूट्यूब व्यूज और कई अन्य पैकेज या सेवाएं खरीद सकते हैं।

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 14 सितंबर 2019

ccc computer course in hindi Bobby Goud



CCC Kya Hai? CCC Me Kya Hota Hai – जानिए CCC Course Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में!
हैलो दोस्तों Bobby Goud में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएँगे की CCC Kya Hai अगर आप भी CCC के बारे में जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है इस पोस्ट के जरिये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।
अगर आपको CCC Course Kaise Kare के बारे में नही पता तो कोई बात नही हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे क्या आपने कभी सोचा है और ध्यान दिया है की आपके कंप्यूटर का Basic Knowledge होना कितना जरूरी है क्योंकि आज का समय Technology का है और लगभग सभी काम आज कंप्यूटर के द्वारा Online किये जाते है।
CCC एक ऐसा Course है जिसमे आपको Computer के Basic Knowledge के बारे में सिखाया जाता है जिसमें आप कंप्यूटर को Operate करना और उस पर इंटरनेट का Use करना सीखते है अगर आप भी जानना चाहते है की इस Course को करने के लिए क्या करना होगा और इसके लिए हमे क्या Qualification चाहिए तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते है।
CCC Computer Course in Hindi Bobby goud


CCC Question In Hindi
1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
  • वॉन न्यूमेन
  • जे एस किल्बी
  • चार्ल्स बैबेज
  • इनमें से कोई नहीं
  • 2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
  • ATARIS
  • ENIAC
  • TANDY
  • NOVELLA
3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
  • 1949
  • 1951
  • 1946
  • 1947
4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
  • 1977
  • 2000
  • 1955
  • 1960
5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
  •  गणना करने वाला
  •  संगणक
  •  हिसाब लगाने वाला
  •  परिगणक
6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
  • 5 दिसम्बर
  • 14 दिसम्बर
  • 22 दिसम्बर
  • 2 दिसम्बर
7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
  • Central Processing Unit
  • Central Problem Unit
  •  Central Processing Union
  •  इनमें से कोई नहीं
8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
  •  Google
  •  Yahoo
  •  Baidu
  •  Wolfram Alpha
9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
  • माऊस
  • की-बोर्ड
  • स्कैनर
  • इनमें से सभी
10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
  • 1024 बाइट
  • 1024 मेगाबाइट
  • 1024 गीगाबाइट
  • इनमें से कोई नहीं


CCC Kya Hai
यह एक डिप्लोमा Course है जिसे Govt Institute के द्वारा चलाया जाता है जिसे Nielit (National Institute Of Electronic & Information Technology) इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान है। इस संस्थान के अंतर्गत ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि Courses कराए जाते है।
Nielit से पहले ये सभी Course Doeacc (Department Of Electronics And Accreditation Of Computer Classes) के द्वारा करवाए जाते थे।

CCC Course करने से आपको Computer की Basic जानकारी हो जाएगी जो आपके लिए किसी भी Private और सरकारी नौकरी पाने के लिए ज़रुरी है इस Course में आपको Business Paper को तैयार करने, Mail प्राप्त करने और भेजने, Presentation तैयार करने और Business Letter तैयार करने और इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करने आदि के बारे में सिखाया जाता है।

बहुत से लोगों को CCC Course के बारे में जानकारी नही होती लेकिन इसकी मांग सरकारी और Private Sector में भी होती है अगर आप सोच रहे है की 10वी बाद हम क्या करे तो आप कम समय में इस Course को कर सकते है|
CCC से सम्बंधित कुछ ध्यान देने योग्य बातें-

1. CCC Course की अवधि 80 घण्टों की होती है।


2. यह हर महीने के 10 तारीख से पहले खासकर शनिवार के दिन इसकी परीक्षा होती है।

3. Exam
होने के लगभग 30 से 40 दिन के अंदर Result आ जाते हैं जिसे आप CCC के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

4.
जब आप परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो Admit Card के साथ साथ ID Proof जरूर ले जाएं जैसे- Votar Card , Pan Card , Driving License , Aadhar Card , Passport , आदि आप इनमे से कोई भी एक ID Proof ले जा सकते हैं या अगर ये नहीं है आपके पास तो आप Admit Card पर दिए गए अन्य विकल्प देख सकते हैं।

5. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय यह जरूर देखें की आपने किस महीने में भरा है और किस Date को भरा है जैसे अगर आप 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच में अपना फॉर्म भरते हैं तो आपकी परीक्षा मार्च महीने में होगी वैसे ही अगर आपने फरवरी में भरा है तो आपका Exam अप्रैल महीने में होगा। और उस महीने के पहले शनिवार यानि 1st Saturday को होगा।
CCC से सम्बंधित कुछ ध्यान देने योग्य बातें-

1. CCC Course की अवधि 80 घण्टों की होती है।

2.
यह हर महीने के 10 तारीख से पहले खासकर शनिवार के दिन इसकी परीक्षा होती है।

3. Exam
होने के लगभग 30 से 40 दिन के अंदर Result आ जाते हैं जिसे आप CCC के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

4.
जब आप परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो Admit Card के साथ साथ ID Proof जरूर ले जाएं जैसे- Votar Card , Pan Card , Driving License , Aadhar Card , Passport , आदि आप इनमे से कोई भी एक ID Proof ले जा सकते हैं या अगर ये नहीं है आपके पास तो आप Admit Card पर दिए गए अन्य विकल्प देख सकते हैं।

5. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय यह जरूर देखें की आपने किस महीने में भरा है और किस Date को भरा है जैसे अगर आप 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच में अपना फॉर्म भरते हैं तो आपकी परीक्षा मार्च महीने में होगी वैसे ही अगर आपने फरवरी में भरा है तो आपका Exam अप्रैल महीने में होगा। और उस महीने के पहले शनिवार यानि 1st Saturday को होगा।

Please Subscribe To My Channel Bobby Goud And Follow My Facebook Page Bobby Goud 



4 टिप्‍पणियां:

Post Bottom Ad

Pages