*➡️ करेंट अफेयर्स : 02 दिसंबर 2020*
* *अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस - 2 दिसंबर*
* ‘वर्ल्ड मलेरिया रिपोर्ट 2020’ के अनुसार, आग्नेय (दक्षिण-पूर्व) एशिया में ____ में सबसे कम मामलों को दर्ज किया गया -
*भारत*
* 30 नवंबर को, नई दिल्ली में “साझी बौद्ध विरासत पर पहली SCO ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी” का उद्घाटन किया गया, जिसे _____ द्वारा विकसित और आयोजित किया गया -
*राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली*
* अमेरिका के वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर -
*लाहौर, पाकिस्तान*
* 01 दिसंबर 2020 को ___ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ‘आदी महोत्सव 2020’ का उद्घाटन किया गया -
भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ *(TRIFED)*
* इस शहर में सरयू नदी (घाघरा/राष्ट्रीय जलमार्ग-40) पर ‘रामायण क्रूज टूर’ का आरंभ किया जाएगा -
*अयोध्या, उत्तर प्रदेश*
* यह संगठन और राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD) ने आदिवासी उत्पादकों (कारीगरों, वनवासियों और एकत्रितकर्ताओं) के कौशल विकास पर एक साथ काम करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए -
*TRIFED*
* भारत में एक सुरक्षित साइबर जगह बनाने के लिए, इस साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए -
*कैस्परस्काइ*
* इस राज्य सरकार ने सरकारी महाविद्यालयों के लिए डिजिटल तकनीक पर आधारित एक ‘लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम’ का आरंभ किया -
*कर्नाटक*
* 30 नवंबर 2020 को ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना _____ में लागू हुई -
*अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह*
* महाराष्ट्र में, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार _____ में एक "बाल-मित्र" पुलिस थाना का उद्घाटन किया गया -
*पुणे*
* मेघालय में घरों, उद्योगों और व्यवसायों को आपूर्ति की जाने वाली बिजली की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए 132.8 दसलाख डॉलर ऋण के लिए भारत सरकार ने ______ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए -
*एशियाई विकास बैंक (ADB)*
* इस स्टॉक एक्सचेंज ने वित्तीय जागरूकता फैलाने, आर्थिक विकास का समर्थन करने और केंद्र शासित प्रदेश में स्थायी आजीविका को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मिशन यूथ’ (जम्मू एवं कश्मीर सरकार) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए -
*BSE*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें