4 December 2020 Current Affairs | Daily Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs 2020 - Ccc online gyan

आप सभी का स्वागत है आप सभी आपने यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइक, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, ट्विटर फॉलोअर्स, यूट्यूब व्यूज और कई अन्य पैकेज या सेवाएं खरीद सकते हैं।

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

4 December 2020 Current Affairs | Daily Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs 2020

 

4 December 2020 Current Affairs | Daily Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs 2020

🔰 02 December 2020 Current Affairs 🔰


Q.1. फाइजर वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन बना है ?

Ans. UK


Q.2. मरियम वेबस्टर ने किस शब्द को 2020 का वर्ड ऑफ़ द इयर घोषित किया है ?

Ans. Pendamic


Q.3. किस खिलाड़ी को अमेरिका में एक महीने के प्रशिक्षण शिविर की मंजूरी दी है ?

Ans. बजरंग पूनियां


Q.4. खाड़ी देशों का पहला कोयला आधारित पॉवर प्लांट कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?

Ans. UAE


Q.5. सबसे तेज 22000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं ?

Ans. विराट कोहली


Q.6. किस राज्य ने 'तिरुमाला पहाडियों' पर बस चलाने की घोषणा की है ?

Ans. आंध्र प्रदेश


Q.7. SCO प्रमुखों की बैठक की मेजबानी किसने की है ?

Ans. भारत


Q.8. रासायनिक युद्ध का शिकार हुए पीड़ितों की याद में दिवस कब मनाया गया है ?

Ans. 30 नवंबर


Q.9. किस राज्य सरकार ने ओरुनोड़ोई' योजना शुरू की है ?

Ans. असम


Q.10. किस राज्य ने RT PCR टेस्ट की दरें घटाने की घोषणा की है ?

Ans. दिल्ली


आज के करेंट अफेयर्स के चुनिंदा प्रश्नों को लिया गया है जो आपके आनेवाले प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC CGL, CHSL, RRB NTPC, GROUP D, UPSC, State PSC आदि के लिए अति-उपयोगी है। ऐसे ही डेली करेंट अफेयर्स देखने के लिए Bobby Goud चैनल को जरूर सब्सक्राइव करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages