अपूर्वा ने आईएएस बन कौड़ीराम क्षेत्र का बढ़ाया मान
कौड़ीराम गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के कौड़ीराम कुशवासी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलाँव के दिनेश राम त्रिपाठी की बिटिया अपूर्वा त्रिपाठी आईएएस बनी है। आईएएस बनने पर क्षेत्र में हर्ष है। बताते चलें कि अपूर्वा का चयन 2019 में पीसीएस में नायब तहसीलदार पद पर हुआ था। उसके बाद पीसीएस में दूसरी बार में एआरटीओ पद पर चयन हुआ था और वह दूसरे अटेम्प्ट में आईएएस बनी है। उम्र महज 24 वर्ष है। अपूर्वा ने आईएएस में 68 वीं रैंक लाया है। कौड़ीराम मलांव क्षेत्र की प्रथम आईएएस अफसर अपूर्वा त्रिपाठी सीनियर इंजीनियर दिनेश त्रिपाठी की पुत्री, राजेश त्रिपाठी की भतीजी और राम नयन त्रिपाठी की सुपौत्री है। इनकी माता का नाम सीमा त्रिपाठी है जो गृहणी हैं। इनका पैत्रिक गाँव गजपुर के निकट चिउटहां बसावनपुर है। इनके परिवार के लोग इसी क्षेत्र के मलांव गाँव में निवास करते हैं। माता पिता प्रयागराज में कार्यरत हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज में हुई है वही ग्रेजुएशन छत्रपति शाहू जी महाराज प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर से हुई है। आईएएस परीक्षा मे बिना किसी कोचिंग के स्व अध्ययन से सफलता अर्जित की है, इनका पसंदीदा विषय जियोग्राफी है इसी सब्जेक्ट से इन्होंने तैयारी भी की व परीक्षा उत्तीर्ण भी की। इन्होंने अपने चयन का श्रेय माता-पिता परिवार के लोगों एवं मित्रों को दिया है जो इनकी हौसला अफजाई करते रहे। अपूर्व त्रिपाठी के आईएएस बनने पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राजेश सिंह राजन ने बधाई दी है और कहा है कि हमारे क्षेत्र की बिटिया ने आईएएस बनकर जिले का नाम रोशन किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें