What is Computer in hindi, What is computer short answer - Ccc online gyan

आप सभी का स्वागत है आप सभी आपने यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइक, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, ट्विटर फॉलोअर्स, यूट्यूब व्यूज और कई अन्य पैकेज या सेवाएं खरीद सकते हैं।

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

What is Computer in hindi, What is computer short answer

What is Computer in hindi

👉🖥️कंप्यूटर क्या है –

What is computer short answer


👉🖥️कंप्यूटर एक इलेक्ट्रिक मशीन है जिसको कमांड देने पर यह कार्य करती है कंप्यूटर जटिल से जटिल गणना को कुछ ही पूरा कर देता है.  कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के “Computer” शब्द से बना है जिसका अर्थ है “गणना” करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है.
What is Computer in hindi
What is Computer in hindi


👉इसमें मुख्य रूप से एक सीपीयू होता है जिसमें प्रोसेसर, हार्ड डिस्क, रेम, मदरबोर्ड होते है इसके सीपीओ को कंप्यूटर का हार्ट भी कहा जाता है. एक मॉनिटर होता है जिसमें सभी क्रियाओं को हम देख सकते हैं कमांड देने के लिए इसमें की-बोर्ड और माउस को जोड़ा जाता है.

👉यह केवल 0 और 1 की भाषा ही समझता है लेकिन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से यह सभी भाषाओं को समझ लेता है.
👉🖥️कंप्यूटर का आविष्कार सर्वप्रथम चार्ल्स बैबेज ने किया था इसके बाद इसमें नियंत्रण परिवर्तन होते रहे और आज यह दुनिया में परिवर्तन ला रहा है.

👉आधुनिक युग में विज्ञान की सहायता से मनुष्य ने कई आविष्कार किए हैं कंप्यूटर भी उन्हीं में से एक है. कंप्यूटर एक यांत्रिक मशीन है जो कि सभी प्रकार की गणना पलक झपकते ही कर लेता है.

👉🖥️कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है. कंप्यूटर विज्ञान का अद्भुत आविष्कार है.
इसके उपयोग के कारण आज विज्ञान, कृषि, चिकित्सा, व्यवसायिक, बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों में बहुत अधिक तेजी से विकास हुआ है.


👉🖥️Computer full form in HIndi

C = Commonly कामन्ली O = Operating ऑपरैटिंग M = Machine मशीन P = Particularly पर्टिक्यलर्ली U = Used for यूज़्ड फॉर T = Technical and टेक्निकल ऐन्ड E = Educational एजकैशनल R = Research रीसर्च
What is Computer in hindi
What is Computer in hindi

👉आज 🖥️ Computer के द्वारा मौसम की जानकारी लेना, मनोरंजन की सामग्री, टिकट बुक करना, बैंक का कार्य करना बहुत आसान हो गया है. कंप्यूटर मानव द्वारा किया गया सर्वोत्तम अविष्कार है.
कंप्यूटर मानव द्वारा किया गया सबसे महत्वपूर्ण और बेहतरीन आविष्कार है कंप्यूटर मानव के जीवन जीने के नजरिया है आज कंप्यूटर की सहायता से किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है. इसकी गणना करने की तेजी ने मानव को भी तेज रफ्तार बना दिया है.
👉🖥️कंप्युटर से संबंधित Question
176. गूगल क्या है? – सर्च इंजन
177. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है? – द्वि–आधारी  अंक पद्धति
178. अरनेट क्या है? – एक कंप्यूटर नेटवर्क
179. नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? – Ctrl+N
180. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं – डाटाबेस
181. xlsx एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल
182. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं – स्टैंडर्ड टूल बार पर
183. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं – सेल
184. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? – DOC
185. टास्कबार स्थित होता है – स्क्रीन के बॉटम पर
186. कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं – कर्सर
187. जंक ई-मेल को कहते हैं – स्पैम
188. URL क्या होता है? – वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
189. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है – ई–मेल
190. शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है? – .edu
191. ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
192. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
193. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15अगस्त, 1995
194. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? –  सिक्किम
195. MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर
196. OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition
197. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? – 1024
198. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है – 2
199. ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं – 256
200. वर्चुअल मेमोरी क्या होती है? – हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है
What is Computer in hindi
What is Computer in hindi


What is computer system


👉🖥️कंप्यूटर के उपयोग –

👉वर्तमान में कंप्यूटर पर देश दुनिया की सभी जानकारियां उपलब्ध है इसका उपयोग सभी कार्यालयों, बैंकों, अस्पतालों, स्कूलों और शोध के लिए वैज्ञानिकों द्वारा भी उपयोग किया जाता है.

👉इसके उपयोग के कारण आज हमें मौसम की सही जानकारी मिल जाती है साथ ही कंप्यूटर ने शिक्षा और व्यापार को भी आसान बना दिया है. चिकित्सा के क्षेत्र में तो क्रांतिकारी बदलाव आए है चिकित्सकों द्वारा बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयां बनाना आसान हो गया है.

👉🖥️कंप्यूटर का उपयोग ऑनलाइन जानकारी का आदान प्रदान करने और अन्य स्थान पर व्यक्ति से घर बैठे बात भी कर सकते है. वैज्ञानिकों ने उसकी सहायता से कई उपलब्धियां प्राप्त की है उन्होंने अंतरिक्ष की जानकारी कंप्यूटर के माध्यम से ही प्राप्त की है कंप्यूटर एक बहुत उपयोगी वस्तु है.

What is computer in English,What is Computer in Hindi,What is computer system,What is computer answer,Simple definition of computer,What is computer short answer,Types of computer,

Computer definitions for students


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages