What is Computer in Hindi - Ccc online gyan

आप सभी का स्वागत है आप सभी आपने यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइक, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, ट्विटर फॉलोअर्स, यूट्यूब व्यूज और कई अन्य पैकेज या सेवाएं खरीद सकते हैं।

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

What is Computer in Hindi

What is Computer in Hindi

  Computer एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसे सूचना के साथ काम करने के लिए बनाया गया है कंप्यूटर का शब्द लैटिन शब्द "Compute" से लिया गया है, इसका मतलब है कि गणना या प्रोग्राम योग्य मशीन। Computer  प्रोग्राम के बिना कुछ भी नहीं कर सकता। यह बाइनरी अंकों की स्ट्रिंग के माध्यम से दशमलव संख्याओं का प्रतिनिधित्व करता है। शब्द 'कंप्यूटर' आमतौर पर Central Processor Unite  और Internal Memory  को संदर्भित करता है।
What is Computer in Hindi
What is Computer in Hindi



1.हेनरी ए. फोर्ड के अनुसार :- "कम्प्यूटर विद्युत् तथा यांत्रिक कलपुर्जो के सम्मिलन से बनी एक एसी युक्ति है जिसमे अनेक निर्देश समाहित रहते है . किसी समस्या के हल के लिए कम्प्यूटर प्रयोगकरता से आवश्यक आकडे ग्रहण करता है. उन आकड़ो पर समस्या से सम्बंधित निर्देशों का पूर्व निर्धारित क्रम में अनुपालन करते हुए  कार्य करता है तथा प्राप्त परिणाम को उपयुक्त स्वरूप में परिवर्तित करके प्रयोग करता को प्रस्तुत करता है "
2.विलियम एडगर जोन्स के अनुसार :- "कम्प्यूटर विद्युत तथा यांत्रिक कलपुर्जो के सम्मिलन से बनी एक एसी युक्ति (Device) है . जो की प्रयोग करता से आकडे ग्रहण करती है . उन आकड़ो पर पूर्व निर्धारित स्वरूप में प्रक्रिया करके उसका वांछित परिणाम प्रयोगकरता को प्रदान करती है ."
3.आक्सफोर्ड  डिक्सनरी के अनुसार :- "कम्प्यूटर एक स्वचलित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है . जो अनेक प्रकार की तर्कपूर्ण गड्नाओ के लिए प्रयोग की जाती है . "

उपयुक्त परिभाषाओ से श्पष्ट होता है की कम्पुटर का अपना कोइ मष्तिक नहीं होता है. वह स्वंय कोइ कार्य नहीं कर सकता है . उसके संचालन के लिए अथवा उससे कोइ कार्य कराये जाने के लिए उसे उपयुक्त निर्देश प्रदान किये जाते है . जिनका पालन करके वह कोई भी कार्य कर सकता है . कम्पुटर द्वारा यदि कोई समस्या अथवा गड़ना हल करना चाहते है तो इसके लिए हमें एक क्रम कुछ निर्देश उपलब्ध कराने पड़ते है इन निर्देशों का पालन करके वह समस्या का समाधान खोजता है .
What is Computer in Hindi
What is Computer in Hindi


What is Computer
कम्प्यूटर सिस्टम एक बहुउद्देशीय मशीन है . जो उसमे डाले गए निर्देशों के अनुसार स्पष्ट तथ्यों पर प्रक्रिया करती है . एक कम्प्यूटर एक मशीन के रूप में तथा उससे जुड़े सभी अवयव के रूप में केवल हार्डवेयर है . एक ब्यक्तिगत कम्पुटर , ब्याक्तिगत रूप से उपयोग के लिए एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक मशीन मानी जाती है. वे  निर्देश जो कम्पुटर को यह बताते है की क्या करना है , सॉफ्टवेयर कहलाते है प्रोग्राम में दिए गए निर्देश कम्प्यूटर को इनपुट प्रक्रियायो , डाटा पर प्रक्रियायो एवं परिणामो को प्रदर्शित करने के लिए निर्देशित करते है . कम्प्यूटर सिस्टम की प्रमुख परिभाषाये निम्नलिखित है . चार्ल्स बबेज को कंप्यूटर का "ग्रैंड फादर" कहा जाता है चार्ल्स बबेज द्वारा डिजाइन किए गए पहले मैकेनिकल कंप्यूटर को Analytical Engine   कहा जाता है। यह पंच कार्ड के रूप में Read - Only Memory   का उपयोग करता है
 कंप्यूटर एक उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो उपयोगकर्ता से इनपुट के रूप में कच्चे डेटा(raw data) लेता है और निर्देशों के सेट (नियंत्रण प्रोग्राम) के नियंत्रण में इन आंकड़ों को प्रोसेस करता है और परिणाम (आउटपुट) देता है और भविष्य के उपयोग के लिए आउटपुट बचाता है। यह संख्यात्मक और गैर-संख्यात्मक (अंकगणित और तार्किक) गणनाओं पर प्रक्रिया कर सकता है।
 डिजिटल कंप्यूटर परिभाषा(Digital Computer definition )
 आधुनिक डिजिटल कंप्यूटर के बुनियादी घटक हैं: इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, सेंट्रल प्रोसेसर यूनिट (सीपीयू), बड़े पैमाने पर भंडारण उपकरण और मेमोरी एक विशिष्ट आधुनिक कंप्यूटर एलएसआई चिप्स का उपयोग करता है
 कंप्यूटर के बारे में चार कार्य हैं:
  


    Input (Data)
एक इनपुट कंप्यूटर से कंप्यूटर में प्रवेश की गई कच्ची जानकारी है। यह पत्र, संख्या, चित्र इत्यादि का संग्रह है।

Process

 प्रक्रिया निर्देश के अनुसार आंकड़ों का संचालन है। यह कंप्यूटर सिस्टम की पूरी तरह से आंतरिक प्रक्रिया है।

Output

 डेटा प्रोसेसिंग के बाद कंप्यूटर द्वारा दिए गए संसाधित डेटा आउटपुट है। आउटपुट को परिणाम के रूप में भी कहा जाता है भविष्य के उपयोग के लिए हम इन परिणामों को भंडारण उपकरणों में सहेज सकते हैं।


analog computer in hindi digital computer in hindi hybrid computer in hindi analog computer detail digital computer detail in hindi hybrid computer detail in hindi analog digital and hybrid computer difference between analog computer and digital computer difference between analog computer and hybrid computer difference between digital computer and hybrid computer

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages