Android Smart TV for ₹4999 Only | सबसे सस्ती 32 इंच LED एंड्रॉयड TV मात्र ₹5000 में | कैसे खरीदे
Android Smart TV for ₹4999 Only | सबसे सस्ती 32 इंच LED एंड्रॉयड TV मात्र ₹5000 में | कैसे खरीदे
|
मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के तहत देश की एक कंपनी ने दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी की कीमत मात्र 5 हजार रुपए रखी गई है। इस टीवी में वे सभी फीचर होंगे, जो किसी महंगे स्मार्ट टीवी में मिलते हैं। साथ ही इस टीवी में स्क्रीन मिरर और इनबिल्ट वाई-फाई जैसे खास फीचर भी होंगे। सैमी इनफॉर्मेटिक्स ने दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत मात्र 4,999 रुपए रखी गई है। इस टीवी में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है,
Android Smart TV for ₹4999 Only | सबसे सस्ती 32 इंच LED एंड्रॉयड TV मात्र ₹5000 में | कैसे खरीदे
|
जो ज्यादातर स्मार्ट टीवी में आता है। 32 इंच वाले इस सस्ते स्मार्ट टीवी को देश में बनाया जाएगा। इस टीवी में कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है। इस टीवी में कंपनी 10 वॉट के स्पीकर्स के साथ सैमसंग और एलजी के पैनल दे रही है। टीवी में 4.4 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। टीवी में फेसबुक, यूट्यूब जैसी एप्स पहले से ही इंस्टॉल्ड होंगी, साथ ही अलग से एप इंस्टॉल करने का भी ऑप्शन होगा। टीवी में 4 जीबी की रैम और 512 एमबी की स्टोरेज दी गई है। टीवी के साथ कंपनी ऑन साइट वारंटी और ऑनसाइट सर्विस भी देगी।
Android Smart TV for ₹4999 Only | सबसे सस्ती 32 इंच LED एंड्रॉयड TV मात्र ₹5000 में | कैसे खरीदे
|
सैमी इनफॉर्मेटिक्स के निदेशक अविनाश मेहता ने बताया कि टीवी में वाइ-फाई हॉटस्पॉट के साथ साउंड ब्लास्टर फीचर भी देगी। उन्होंने बताया कि इस टेनोलॉजी से साउंड क्वॉलिटी इंप्रूव होती है। टीवी में 2 एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस टीवी में गेम का आनंद भी लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस टीवी को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सैमी एप को डाउनलोड करके खरीदा जा सकता है।
Ha chiye
जवाब देंहटाएंPlease call ya whatsap massage 8595548118
जवाब देंहटाएं